logo-image

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ वेग्नर द. अफ्रीका श्रृंखला से हो सकते हैं बाहर

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच आठ मार्च से शुरू होगा।

Updated on: 03 Feb 2017, 08:23 PM

वेलिंगटन:

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ नील वेग्नर दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफ़ी में खेलने के दौरान उनकी उंगली फ्रेक्चर हो गई है। इसी कारण उनके दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेलने पर संशय है। 

ओटागो की तरफ़ से ऑकलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए वेग्नर अपनी ही गेंदबाज़ी के दौरान गेंद को पकड़ने के चक्कर में उंगली चोटिल कर बैठे। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने न्यूज़ीलैंड के कोच माइक हेसन के हवाले से लिखा है, 'वेग्नर की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनकी चोट को ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लगेगा, लेकिन इसकी असल स्थिति के बारे में हम आने वाले सप्ताहों में बता सकेंगे।'

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच आठ मार्च से शुरू होगा। 

हेसन ने कहा, 'वेग्नर हमारी टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और वह भी इस बड़ी तथा अहम श्रृंखला में खेलने के लिए ऊतारु होंगे। इस श्रृंखला में उन्हें टीम में लाने के लिए हमें जो करना पड़ेगा वह हम करेंगे।'