logo-image

प्रदूषण पर एनजीटी ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अदालत ने दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों को फटकार लगाई।

Updated on: 08 Nov 2016, 04:24 PM

New Delhi:

दिल्ली में फैली स्मोग और प्रदूषण की चादर पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अदालत ने दिल्ली सहित पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों को फटकार लगाई। एनजीटी ने राज्यों के साथ साथ केंद्र सरकार पर भी सवाल उठायें।

अदालत ने केंद्र और राज्य की सरकारों से कई सवाल पूछें, जिसके संतुष्ट जवाब नहीं दिए जा सके।'प्रदूषण फैलने के पहले 5 दिन इसपर काम क्यों नहीं किया गया, अदालतों के सवाल उठाने पर ही आपका ध्यान इधर गया।'

इसे भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, स्कूलों को बंद करने की नौबत!

अदालत ने सरकारों को झाड़ लगाते हुए पूछा, 'क्या आपको जानकारी नहीं थी कि दिवाली आने वाली है? पटाखों को जलाने के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन कहां है? किसान फसले क्यूं जला रहें है, क्या आपने उनको मशीने नहीं दी?' स्कूल बंद करने से पहले कोई सर्वे किया गया?

अदालत ने कहा,' दीवाली के दौरा न प्रदूषण बढने और फसलों को जलाना कोई नई बात नहीं है, सरकारों ने इसके लिए पहले से कोई तैयारी क्यों नहीं की।

एनजीटी अदालत के फैसले के अनुसार एक हफ्ते के लिए दिल्ली एनसीआर में निर्माण का काम नहीं होगा।