logo-image

अब तक 8,44,982 करोड़ रुपये जमा, कैश निकालने पर आरबीआई ने दी बड़ी राहत

नोटबंदी के बाद देश के बैंकों में 10 से 27 नवंबर के बीच 8,44,982 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

Updated on: 28 Nov 2016, 11:33 PM

highlights

  • नोटबंदी के बाद देश के बैंकों में 10 से 27 नवंबर के बीच 8,44,982 करोड़ रुपये जमा हुए हैं
  • वहीं 10 से 27 नवंबर के दौरान 2,16,617 करोड़ रुपये अपने बैंक खातों से निकाले हैं

 

New Delhi:

नोटबंदी के बाद देश के बैंकों में 10 से 27 नवंबर के बीच 8,44,982 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इसमें नोटों की अदला-बदली के जरिये 33,948 करोड़ रुपये जबकि डिपॉजिट के जरिये 8,11,033 रुपये जमा हुए। कुल मिलाकर इस दौरान 8,44,982 (8 लाख 44 हजार 982 करोड़ रुपये) का बैंकों में ट्रांजेक्शन हुआ है।

ये भी पढ़ें:नोटबंदी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर, RBI बैंकों में खोलेगा अतिरिक्त काउंटर

इसके अलावा जनता ने 10 से 27 नवंबर के दौरान 2,16,617 करोड़ रुपये अपने बैंक खातों से निकाले हैं। इसमें बैंक काउंटर और एटीएम दोनों से निकाला गया पैसा शामिल है।

ये भी पढ़ें:नोटबंदी पर RBI ने दी बड़ी राहत, पैसे निकालने की बढ़ाई लिमिट

इस बीच आरबीआई ने लोगों को और राहत देते हुए बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। आरबीआई ने ये साफ किया है कि मौजूदा करेंसी के चलन को बढ़ाने के लिए वो लोगों को ज्यादा कैश निकालने की सुविधा दे सकता है।

अभी बैंकों से आप एक हफ्ते में 24,000 रुपये और एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपये निकाल सकते है। वहीं एटीएम से हर दिन 2,000 रुपये निकालने की लिमिट है।