logo-image

ISI 'जासूस' ध्रुव वरिष्ठ भाजपा नेता के निर्देश पर करता था फोन रिकार्डिग:कांग्रेस

पाकिस्तान को कथित तौर पर खुफिया जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया ध्रुव सक्सेना भारतीय जनता पार्टी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी के इशारे पर प्रमुख लोगों के फोन रिकार्ड करता था। यह दावा कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने किया है।

Updated on: 16 Feb 2017, 08:50 AM

highlights

  • कांग्रेस ने कहा ISI के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया ध्रुव सक्सेना बीजेपी नेताओं के इशारे पर फोन रिकॉर्डिंग करता था
  • पाकिस्तान को देश की सामरिक महत्व की जानकारियां देने के मामले में राज्य की एटीएस ने हाल ही में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

New Delhi:

पाकिस्तान को कथित तौर पर खुफिया जानकारी देने के मामले में पकड़ा गया ध्रुव सक्सेना भारतीय जनता पार्टी के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी के इशारे पर प्रमुख लोगों के फोन रिकार्ड करता था। यह दावा कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण यादव ने किया है।

यादव ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। यादव ने बुधवार को डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को पत्र लिखकर कहा कि किसी का भी टेलीफोन या मोबाइल फोन की रिकार्डिग किया जाना साइबर अपराध है और निजता को भंग करने वाला है। इस मामले की गहन जांच कराई जाए और यह भी पता लगाया जाए कि केंद्र व राज्य, दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी को इस अनैतिक व अवैधानिक अपराध करने की जरूरत क्यों पड़ी।

यादव ने अपने पत्र में आरोपी ध्रुव सक्सेना द्वारा उपयोग में लाए गए उपकरणों और उसके राजनीतिक संबंधों की जांच कराने की मांग भी की है। उनका कहना है कि सक्सेना ने अब तक किन राजनेताओं व अधिकारियों के टेलीफोन व मोबाइलों की रिकार्डिग की है, और इसके एवज में उसे कितना भुगतान किया गया, इसकी भी जांच कराई जाए।

यादव ने पत्र में कहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी व सक्सेना की निकटता बहुत अधिक रही है और संबंधित पदाधिकारी से उसकी मुलाकातें भी होती रही हैं। लिहाजा, इस बात की जांच होनी चाहिए कि उसकी और संबंधित पदाधिकारी के बीच बिचौलिया कौन व्यक्ति था।

पाकिस्तान को देश की सामरिक महत्व की जानकारियां देने के मामले में राज्य की एटीएस ने हाल ही में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई के भाजपा से रिश्ते सामने आ रहे हैं।