logo-image

तमिलनाडु संकट: शशिकला ने कहा, AIADMK अतीत में भी विश्वासघात से उबर चुकी है

शशिकला लगातार दूसरे दिन पार्टी विधायकों से मिलने महाबलीपुरम के पास स्थित गोल्डन बीच रिजॉर्ट गईं।

Updated on: 12 Feb 2017, 10:23 PM

चेन्नई:

तमिलनाडु में सरकार बनाने को लेकर मचे घमासान के बीच AIADMK की महासचिव वी के शशिकला ने रविवार को कहा कि पार्टी अतीत में भी विश्वासघात से उबर चुकी है। शशिकला ने कहा कि अतीत में पार्टी कई सारी बाधाएं पार कर चुकी है और विश्वासघात से उबरी है। सच्चे कार्यकर्ता ही पार्टी की बुनियाद हैं।

शशिकला ने आगे कहा कि AIADMK की सरकार राज्य में कायम रहेगी। पार्टी के कुछ सदस्यों ने उस समय भी विश्वासघात किया था, जब इसके संस्थापक एम जी रामचंद्रन जिंदा थे। तब जे जयललिता ने विश्वासघातियों को परास्त किया था।

तमिलनाडु घमासान: शशिकला के आंसुओं को पन्नीरसेल्वम ने बताया घड़ियाली

AIADMK की महासचिव ने यह भी कहा कि उनके नाम से राज्यपाल को लिखे जिस पत्र में आत्महत्या की धमकी की बात कही गई है, वह पत्र फर्जी है।

शशिकला लगातार दूसरे दिन पार्टी विधायकों से मिलने महाबलीपुरम के पास स्थित गोल्डन बीच रिजॉर्ट गईं, जहां पिछले कई दिनों से विधायकों को रखा गया है।

तमिलनाडु संकट: पन्नीरसेल्वम पर शशिकला का पलटवार, कहा कुछ लोगों को राजनीति में महिलाएं बर्दाश्त नहीं