logo-image

टेनिस एकल रैंकिंग में एंडी मरे की शीर्ष वरीयता बरकरार

टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है।

Updated on: 13 Feb 2017, 10:30 PM

नई दिल्ली:

टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। मरे 11,540 अंकों के साथ नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल सात नवंबर को पहली बार शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया और तभी से वह लगातार इस स्थान पर जमे हैं। 

इस सप्ताह एटीपी रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। दूसरे स्थान पर सर्बिया के नोवाक जोकोविक हैं। उनके 9,825 अंक हैं। तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका हैं।कनाडा के मिलोस राओनिक और जापान के केई निशिकोरी क्रमश: चौथे एवं पांचवें स्थान पर हैं। 

इसे भी पढ़ें: फेडरर ने पांच सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में नडाल को हराकर रिकॉर्ड 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले स्पेन के राफेल नडाल ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है।क्रोएशिया के मारिन सिलिक और आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को सातवां और आठवां स्थान मिला है। 

फ्रांस के गेल मोनफिल्स नौवें स्थान पर बने हुए हैं। इस साल आस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले पूर्व नंबर एक स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर 10वें स्थान पर हैं।