logo-image

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम समेत सभी ई-वॉलिट्स को किया ब्लॉक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत सभी ई-वॉलिट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि इन नेट बैंकिंग से रकम ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।

Updated on: 04 Jan 2017, 07:39 PM

नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम, मोबीक्विक, एयरटेल मनी समेत सभी ई-वॉलिट्स को ब्लॉक कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि इन नेट बैंकिंग से रकम ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।

बैंक ने इस फैसले को लेकर आरबीआई को कहा है कि सफाई में सुरक्षा और कारोबारी हित का हवाला दिया है। बैंक के मुताबिक कई ग्राहक फिशिंग के शिकार हुए थे, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। हलांकि बैंक ने कहा है इसे बाद में खत्म किया जा सकता है।

'सीएनबीसी आवाज' के मुताबिक आरबीआई ने ई-वॉलिट्स को ब्लॉक करने पर बैंक से जवाब मांगा था।