logo-image

Xiaomi Redmi Note 4 19 जनवरी को आएगा भारतीय बाजार में, जानिए फीचर्स

चाईनीज कंपनी Xiaomi अपना नया फोन Redmi Note4 19 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। Xiaomi Redmi Note4 पिछले साल अगस्त के महीने में चीन में लॉन्च किया जा चुका है।

Updated on: 11 Jan 2017, 07:06 AM

नई दिल्ली:

चाईनीज कंपनी Xiaomi अपना नया फोन Redmi Note4 19 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। Xiaomi Redmi Note4 पिछले साल अगस्त के महीने में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

इससे पहले दो वेरिएंट 2Gb रैम और 16Gb इंटरनल स्टोरेज वाला (जिसकी कीमत लगभग 9000 रुपये है), और दूसरा 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाला (जिसकी कीमत लगभग 12000 रुपये है), में पेश किया गया था। भारत में भी लगभग इसी कीमत में आती है।

क्या है फीचर्स

1-डुअल सिम है।
2-एंड्राइड MIUI 8 बेस्ड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता।
3-स्क्रीन 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले वाला है।
4- 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।जिसमें डुअल टोन LED फ्लैश के साथ f/2.0 का अपर्चर है।
5- 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है
6-क्नेटिविटी के लिए इस फोन में GPRS/EDGE,3G,4G VoLTE,Bluetooth,GPS,Micro-USB और Glonass दिया गया है।
7- फोन में 4100 mAh की शानदार बैटरी है।