logo-image

गुजरात के दो दिनों के दौरे पर पीएम मोदी, देश के पहले इंटरनैशनल स्टॉक एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। गुजरात के दो दिनों की यात्रा के दौरान मोदी 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत करेंगे।

Updated on: 08 Jan 2017, 09:52 PM

highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रवाना हो रहे हैं
  •  गुजरात के दो दिनों की यात्रा के दौरान मोदी 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत करेंगे
  • मोदी गांधीनगर के पास गिफ्ट सिटी में देश के पहले इंटरनैशनल एक्सचेंज का भी उदघाटन करेंगे

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिनों के दौरे पर रवाना हो रहे हैं। गुजरात के दो दिनों की यात्रा के दौरान मोदी 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की शुरुआत करेंगे।

चार दिनों तक चलने वाला यह सम्मेलन 10 जनवरी को गांधीनगर में शुरु हो रहा है। इसके अलावा मोदी चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

मोदी कल गांधीनगर रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा मोदी गांधीनगर के पास गिफ्ट सिटी में देश के पहले इंटरनैशनल एक्सचेंज का भी उदघाटन करेंगे जिसे बंबई स्टॉक एक्सचेंज ने बनाया है। दौरे के आखिरी दिन मोदी 8वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2017 की शुरुआत करेंगे।