logo-image

इंडिगो ने शुरू की स्कीम, पूर्वोत्तर के गरीब लोगों के शव दिल्ली से उनके घर मुफ्त पहुंचाएगी

इस स्कीम में इंडिगो पूर्वोत्तर के गरीब निवासियों की दिल्ली में मौत होने पर उनका शव मुफ्त में उनके घर पहुंचाएगा।

Updated on: 14 Jan 2017, 11:44 PM

नई दिल्ली:

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी में एक नए स्कगीम की शुरूआत की है।  इस स्कीम में इंडिगो पूर्वोत्तर के गरीब निवासियों की दिल्ली में मौत होने पर उनका शव मुफ्त में उनके घर पहुंचाएगा।

कंपनी ने कहा है, 'पूर्वोत्तर के निवासियों की दिल्ली में मौत की कई घटनाएं सामने आती हैं। उनके परिजनों, रिश्तेदारों की गैर-मौजूदगी में दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। गरीबी की वजह से उनके परिजन या रिश्तेदार शव लेने नहीं आ पाते।'

गुरुवार को इस 'आखिरी आहुती' की शुरुआत की गई है। रिलीज के मुताबिक, पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के 12 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली के बीपीओज, मॉल्स, प्राइवेट कंपनियों, अस्पतालों, होटलों, रेस्त्राओं में और सिक्यॉरिटी गार्ड्स के रूप में काम करते हैं।'