logo-image

अमेरिका के नए रक्षा मंत्री मैटिस ने पाकिस्तान को आतंकवाद खत्म करने की दी चेतावनी

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने पाकिस्तान को आतंकी गतिविधि और आतंकियों पर लगाम लगाने की कड़ी चेतावनी दी है।

Updated on: 13 Jan 2017, 09:01 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने पाकिस्तान को आतंकी गतिविधि और आतंकियों पर लगाम लगाने की कड़ी चेतावनी दी है।

जेम्स मैटिस ने अमेरिका के आर्म्ड सर्विस कमेटी को दिए लिखित बयान में कहा है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार रहा है और उसके इतिहास को देखते हुए उन्होंने इस्लामाबाद को आतंकियों को खत्म करने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें: ओबामा ने खत्‍म की 20 साल पुरानी क्‍यूबाई प्रवासियों की वेट फूट, ड्राई फूट पॉलिसी!

नए रक्षा मंत्री मैटिस ने कहा कि मैं स्टेट डिपार्टमेंट और संसद (कांग्रेस) के साथ मिलकर पाकिस्तान से जुड़े अमेरिका के राष्ट्र हित और विश्व में शांति बनाए रखने के लिए मिलकर काम करेंगे। लेकिन इसके लिए पहले पाकिस्तान को अपने घर में पनपने वाले आतंकवाद पर काबू पाना होगा।


अमेरिका में मैड डॉग के नाम से चर्चित मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान को अफगान और तालिबान से आतंकवाद को लेकर सबक सीखने की जरूरत है।

66 साल के पूर्व मरीन जनरल मैटिस साल 2013 में यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर पद से रिटायर हुए थे।