logo-image

चो रामास्वामी के तौर पर एक निजी दोस्त को मैंने खो दिया: पीएम मोदी

चो रामास्वामी को याद करते हुए पीएम ने कहा, 'मैं उन्हें निजी तौर पर जानता था और ये मेरे लिए किसी बड़ी क्षति से कम नहीं है।

Updated on: 14 Jan 2017, 10:58 PM

highlights

  • चो रामास्वामी के रूप में एक निजी दोस्त खो दिया:पीएम मोदी
  • तुगलक के 47 वे वार्षिक समारोह में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली:

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चेन्नई के लोगों को संबोधित किया। मोदी ने तुगलक मैगजीन के संपादक चो रामास्वामी को श्रद्धांजलि दी।

चो रामास्वामी को याद करते हुए पीएम ने कहा, 'मैं उन्हें निजी तौर पर जानता था और ये मेरे लिए किसी बड़ी क्षति से कम नहीं है। वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे और उन्होंने तुगलक को ही लोगों में भेदभाव पैदा करने वालों के लिए हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया।'

ये बातें पीएम ने तुगलक के 47 वें वार्षिक समारोह के दौरान कही। पीएम ने कहा, 'चो के रूप में उन्होंने अपना एक दोस्त खो दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उनके व्यंग का कायल था और उनके सकारात्मक व्यंग को सब लोग पसंद करते थे'

चो रामास्वामी एक पत्रकार होने के साथ तमिल अभिनेता, कॉमेडियन और वकील भी थे। चो रामास्वामी का निधन तमिलनाडु की सीएम जयललिता के मौत के कुछ दिन बाद ही हो गया था।