logo-image

पांचों राज्यों में एग्जिट पोल्स पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने हैं विधानसभा चुनाव

पांच राज्यों में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल्स पर रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 4 फरवरी से लेकर 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे।

Updated on: 29 Jan 2017, 07:36 PM

highlights

  • पांच राज्यों में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल्स पर रोक लगा दी है
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 4 फरवरी से लेकर 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे

New Delhi:

पांच राज्यों में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव के पहले चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल्स पर रोक लगा दी है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 4 फरवरी से लेकर 8 मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होंगे।

आयोग ने अमृतसर लोकसभा सीट के लिए हो रहे उप-चुनाव के नतीजों को लेकर होने वाले सर्वेक्षण पर भी रोक लगा दी है।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने जनप्रतिनिधि कानून 1951का हवाला देते हुए कहा, 'प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी भी माध्यम के जरिए चुनाव परिणाम के नतीजों के बारे में सर्वेक्षण दिखाने की इजाजत नहीं होगी। नतीजों को लेकर जारी किया जाने वाला सर्वेक्षण 4 फरवरी 2017 की सुबह सात बजे से लेकर 8 मार्च 2017 की शाम 5.30 बजे तक नहीं दिखाई जाएगी।'

और पढ़ें: RBI ने नहीं बढ़ाई उम्मीदवारों के पैसे निकालने की लिमिट, नाराज हुआ चुनाव आयोग