logo-image

केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने CBI जांच को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बोला हमला

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

Updated on: 20 Jan 2017, 08:59 AM

ऩई दिल्ली:

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच शुरू होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला है।

CBI जांच को लेकर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि,' CBI को बीते 5घन्टे से DIP दफ्तर में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। नरेंद्र मोदी जी अब आपको बिना सबूत ही मुझे मेरे घर से गिरफ्तार कराना पड़ेगा।'

वहीं अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को आम आदमी पार्टी के MLA को परेशान करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच में कुछ नहीं मिला ये प्रधानमंत्री के मुंह पर तमाचे जैसा है जो आम आदमी पार्टी के विधायकों रक झूठे आरोप लगा रहे हैं।

और पढ़े: केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया से डरी हुई है सीबीआई

सीबीआई ने बुधवार को सिसोदिया और कुछ अनाम सरकारी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की। इनके खिलाफ 'टाक टू एके' अभियान में अनियमितता को लेकर जांच की जा रही है।