logo-image

घने कोहरे के कारण 7 ट्रेन रद्द, देर से चल रही हैं 70 रेलगाड़ियां

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 70 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि सात को रद्द कर दिया गया है।

Updated on: 05 Jan 2017, 01:37 PM

नई दिल्ली:

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण 70 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं जबकि सात को रद्द कर दिया गया है। वहीं 22 गाडियों के समय में परिवर्तन भी किया गया है।

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय से 26 घंटे देरी से, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ और भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 23 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस 25 देरी से चल रही है।

वहीं, दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मंडुआडिह सुपरफास्ट एक्सप्रेस हबीबगंज शताब्दी और लखनऊ स्वर्ण शताब्दी को रद्द कर दिया गया है।