logo-image

सरकार ने नया पैन कार्ड जारी किया, अब आप कार्ड से नहीं कर पाएंगे छेड़छाड़

केंद्र सरकार अब लोगों को ऐसे पैन कार्ड जारी कर रही है जिससे छेड़छाड़ करना संभव नहीं होगा।

Updated on: 14 Jan 2017, 06:16 PM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार अब लोगों को ऐसे पैन कार्ड जारी कर रही है जिससे छेड़छाड़ करना संभव नहीं होगा। आयकर विभाग के मुताबिक नए पैन कार्ड में पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षा फीचर जोड़े गए हैं जिसमें किसी तरीके से बदलाव करना संभव नहीं होगा।

आयकर विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक नए पैन कार्ड में सभी जानकारी इंग्लिश और हिन्दी दोनों भाषाओं में होगी।

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्रालय ने 28 फरवरी तक बैंकों को सभी खाताधारकों से उनके पैन नंबर या फॉर्म 60 लेने का अादेश दिया है

इसके साथ ही इस कार्ड में क्यूआर यानि की क्विक रेस्पॉन्स कोड फीचर को भी जोड़ा गया है जिससे इसके सत्यापन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और इसमें समय भी कम लगेगा। केंद्र सरकार के अनुमान के मुताबिक हर साल देश में करीब ढाई करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं।

नए पैन कार्ड को एनएसडीएल और यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज कंपनी ने मिलकर छापा है। नए कार्ड सिर्फ उन लोगों को जारी किए जा रहे हैं जिन्होंने ने हाल ही में पैन कार्ड के लिए आवेदन दिया था। ऐसे आवेदकों को 1 जनवरी से ही नए पैन कार्ड देने का काम शुरू हो चुका है।