logo-image

स्टाइल स्टेटमेंट बनने की तुलना में कलाकार बनना ज्यादा जरूरी: सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी इन दिनों आगामी फिल्म 'नूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह एक पत्रकार की भूमिका निभाते दिखाई देंगी।

Updated on: 27 Jan 2017, 10:16 PM

नई दिल्ली:

'फोर्स 2' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि किसी कलाकार के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बनने की तुलना में कलाकार बनना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

स्टाइल स्टेटमेंट के बारे में पूछे जाने पर सोनाक्षी ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं जिस क्षेत्र में हूं, यहां यह जरूरी है लेकिन मेरे लिए यह शीर्ष पर नहीं है। यहां बहुत कुछ है, जैसे कलाकार के रूप में छाप बनाना, अच्छे व्यक्ति के तौर पर दूसरों की मदद करना, जो निश्चित रूप से फैशन स्टेटमेंट से ऊपर है।'

उल्लेखनीय है कि 29 वर्षीय अभिनेत्री को लॅक्मे फैशन वीक 2017 समर/रिसॉर्ट में डिजाइन मोनिशा जयसिंह के लिए वॉक करते देखा गया था।

सोनाक्षी इन दिनों आगामी फिल्म 'नूर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वह एक पत्रकार की भूमिका निभाते दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें, Bigg Boss 10 finale: मनवीर, मनु, लोपामुद्रा और बानी जे में कौन मारेगा बाजी, किसके हाथ लगेगा 40 लाख का ईनाम

सनहिल सिप्पी द्वारा निर्देशित 'नूर' सबा इम्तियाज के उपन्यास 'कराची, आई लव यू' पर आधारित फिल्म है। यह 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें, 'नूर' सिर्फ फिल्म नहीं, अनुभव भी: सोनाक्षी