logo-image

क्या आप जानती हैं, इस सीजन में स्टाइलिश दिखने का आसान तरीका

यह समय 1980 दशक के स्टाइल को अपनाकर फुल आस्तीन वाले कपड़ों, धारीदार शर्ट्स, कोट को पहनने का है।

Updated on: 02 Mar 2017, 03:31 PM

नई दिल्ली:

यह समय 1980 दशक के स्टाइल को अपनाकर फुल आस्तीन वाले कपड़ों, धारीदार शर्ट्स, कोट को पहनने का है। वूनीक की प्रमुख स्टाइलिस्ट भाव्या चावला ने इस सीजन के फैशन ट्रेंड के बारे में ये सुझाव दिए हैं:

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- साल 2017 में रफल्स का रुझान रहेगा। यह आपकी ड्रेस को रोमांटिक लुक देगा। झालरदार रफल्स ड्रेस खासकर लड़कियां बेहद पसंद करती हैं। यह एक परफेक्ट पार्टी ड्रेस है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- बेल्ट भी इस सीजन ट्रेंड में रहने वाला है। यह आपके कमर को फ्लैट करने के साथ ही आपकी ड्रेस को स्मार्ट लुक देता है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- फूली हुई पफ आस्तीन वाली ड्रेस सब पर जंचती है। इसका ट्रेंड इस साल भी कायम रहने वाला है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- फ्लोरल ड्रेस पिछले कुछ सालों से हमेशा फैशन में बने हुए हैं। रियलिस्टक प्रिंट वाले फ्लोरल ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- स्टेटमेंट स्लीव यानी ढीली आस्तीन के कपड़े 2017 में बड़े ट्रेंड बने रहेंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- धारीदार शर्ट्स या कोट इस साल भी ट्रेंड में रहने वाले हैं। होरिजोंटल से लेकर वर्टिकल मोटी-पतली धारियों वाले कपड़े निश्चित तौर पर आपको अलग लुक देंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- सफेद शर्ट भी फैशन में हमेशा बने रहते हैं। छोटी नेकलाइन और ढीली आस्तीन वाले सफेद शर्ट्स खूब जंचते हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो

- कहते हैं पुराना दौर फिर लौटकर आता है। इस साल 1980 के दशक के फैशन के अंदाज को अपनाएं। ग्रे या मटमैले रंग के ढीले-ढाले पैंट्स या चमकदार शर्ट्स या टॉप और बड़ा जूड़ा या भड़कदार हेयरस्टाइल आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगाएंगे।