logo-image

केंद्रीय कर्मचारियों की न्यनतम पेंशन बढ़ाकर 9000 रुपये की गई

केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 9000 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है। इसके अलावा केंद्रीय कर्मियों की क्षतिपूर्ति राशि में भी दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गई है।

Updated on: 13 Jan 2017, 02:18 PM

नई दिल्ली:

केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 9000 रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है। इसके अलावा केंद्रीय कर्मियों की क्षतिपूर्ति राशि में भी दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गई है।

देश के करीब 50.55 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा। स्वयंसेवी एजेंसियों की स्थायी समिति की 29वीं बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि करीब 88 प्रतिशत पेंशन खातों को आधार से जोड़ा गया है।

कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए बयान के अनुसार न्यूनतम पेंशन बढ़ाकर नौ हजार रुपये प्रति व्यक्ति कर दी गई है और क्षतिपूर्ति राशि 10.15 लाख रुपये से बढ़ाकर 25.35 लाख रुपये कर दी गई है।

हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने 50 लाख पेंशनभोगियों और करीब चार करोड़ अंशधारकों के लिये जनवरी के अंत तक आधार संख्या उपलब्ध कराने को अनिवार्य कर दिया है। लेकिन जिन अंशधारकों या पेंशनभोगियों के पास आधार नहीं है, उन्हें माह के अंत तक यह सबूत पेश करना होगा कि उन्होंने इसके लिये आवेदन कर दिया है। इसे ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाने के लिये जरूरी कर दिया गया है।

राज्यमंत्री ने सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के ज्ञान, अनुभव और प्रयासों का अच्छा उपयोग करने के लिए संस्थागत तंत्र बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी भारत के लिए स्वास्थ्यकर एवं उत्पादक कार्यबल हैं और हमें उपयोगी दिशा में उनकी उर्जा को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने केंद्र सरकार के सभी विभागों के सचिवों को निर्देश जारी किया है कि पेंशन के मामलों का निपटान इलेक्ट्रोनिक तरीके से किया जाए।