logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

महाराष्ट्र को बांटे जाने के RSS विचारक के बयान का शिव सेना ने उड़ाया मजाक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एम जी वैद्य के महाराष्ट्र को विभाजित किए जाने की मांग पर चुटकी लेते हुए शिव सेना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को इस विचार के लिए वैद्य को 'महाराष्ट्र भूषण' से नवाजा जाना चाहिए।

Updated on: 16 Jan 2017, 05:44 PM

highlights

  • महाराष्ट्र के विभाजन को लेकर दिए गए बयान को लेकर शिव सेना ने कसा RSS विचारक पर कसा तंज
  • RSS विचारक एम जी वैद्य ने महाराष्ट्र को छोटे-छोटे राज्यों में बांटे जाने का बयान दिया था

New Delhi:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक एम जी वैद्य के महाराष्ट्र को विभाजित किए जाने की मांग पर चुटकी लेते हुए शिव सेना ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को इस विचार के लिए वैद्य को 'महाराष्ट्र भूषण' से नवाजा जाना चाहिए।

शिव सेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में कहा गया है, 'महाराष्ट्र को बांटकर छोटे राज्यों में तब्दील किए जाने का विचार उनका निजी विचार है। लोकतंत्र में हर किसी को विचार रखने का अधिकार है।

वैद्य को मुंबई बुलाकर उनके विचारों के लिए पुरस्कार से नवाजा जाना चाहिए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस महान विचार के लिए उन्हें महाराष्ट्र भूषण के पुरस्कार से नवाजना चाहिए।'

सेना का बयान वैसे वक्त में सामने आया है जब नागपुर के एक कार्यक्रम में वैद्य ने महाराष्ट्र को छोटे राज्यों में बांटे जाने का विचार रखा था। वैद्य ने कहा था, 'मैं विदर्भ का समर्थक रहा हूं और अलग विदर्भ राज्य बनाया जाना चाहिए। किसी भी राज्य की आबादी 3 करोड़ से अधिक नहीं होनी चाहिए। छोटे राज्यों के निर्माण को लेकर कोई विरोध नहीं होना चाहिए।' वहीं शिवसेना लगातार महाराष्ट्र के विभाजन के खिलाफ बोलती रही है। शिवसेना विदर्भ राज्य की मांग के खिलाफ खड़ी रही है।