logo-image

'गाजी' के हिंदी वर्जन में आवाज दे सकते हैं बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन

बालीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन साउथ की फिल्म 'गाजी' के हिंदी वर्जन के लिए आवाज दे सकते हैं।

Updated on: 10 Jan 2017, 12:27 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड शंहशाह अमिताभ बच्चन, साउथ स्टार राणा डग्गुबाती और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'गाजी' के हिंदी वर्जन के लिए आवाज दे सकते हैं। संकल्प रेड्डी निर्देशित फिल्म 1971 के युद्ध के दौरान भारत के पूर्वी समुद्र तट से दूर पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमय तरीके से डूबने की कहानी है।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'प्रोड्यूसर अमितजी से बात कर रहे हैं। कहानी के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा। उनकी सहमति मिलना अभी बाकी है।'

फिल्म कुछ हद तक खुद संकल्प द्वारा लिखी गई किताब 'ब्लू फिश' पर आधारित है।फिल्म में राणा नौसेना के एक अधिकारी के रूप में और तापसी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी।

फिल्म को तेलुगू में भी बनाया गया है। तेलुगू संस्करण में आवाज देने के लिए फिल्म निर्माता, जूनियर एनटीआर से बात करने पर विचार कर रहे हैं।