logo-image

दिल्ली: कोहरे के कारण यातायात प्रभावित, ट्रेन और फ्लाइट्स पर पड़ा असर

उत्तर भारत में घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेन की रफ्तार पर पड़ा है।

Updated on: 03 Jan 2017, 11:15 AM

नई दिल्ली:

उत्तर भारत में घने कोहरे का असर फ्लाइट्स और ट्रेन की रफ्तार पर पड़ा है। मंगलवार को कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुईं और कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है । धुंध से विजिबिलटी काफी कम हो गई है जिस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। 

दिल्ली में कोहरे के कारण 55 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, 22 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा कोहरे और कुछ परिचालन कारणों से 6 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

धुंध की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर 6 घरेलू और 7 इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से उड़ेंगी।

 

दिल्ली में भी आज सुबह राजधानी में कोहरा छाया रहा। आने वाले दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में ठंड बढ़ने के आसार हैं।