logo-image

हुमा कुरैशी ने कहा, बॉलीवुड में पक्षपात नहीं होता ये कहना झूठ होगा

'सच्चाई यह है कि यहां भाई-भतीजावाद चलता है। अगर कोई कहे कि यहां ऐसा नहीं है तो वह झूठ बोलेगा।'

Updated on: 30 Jan 2017, 09:05 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' को लेकर खासा सुर्खियों में हैं। हुमा ने कहा है कि वह हमेशा से बॉलीवुड में बड़े व्यक्ति से सलाह लेने की जरूरत महसूस करती हैं।

एक्ट्रेस का कहना है कि अगर वह यह कहेंगी कि बॉलीवुड में पक्षपात नहीं होता है तो यह झूठ होगा, लेकिन इंडस्ट्री के लोग काफी मेहनती हैं।

हुमा ने एक इंटरव्यू में कहा, 'सच्चाई यह है कि यहां भाई-भतीजावाद चलता है। अगर कोई कहे कि यहां ऐसा नहीं है तो वह झूठ बोलेगा।'

एक्ट्रेस ने कहा, 'इंडस्ट्री के लोग बहुत मेहनती हैं और अपने काम को लेकर जुनूनी हैं और आपको उनके काम का क्रेडिट कठिन मेहनत और क्षमता को देना होगा, लेकिन इंडस्ट्री से होना काम को आसान जरूर बना देता है।'

ये भी पढ़ें, लव, रिलेशनशिप पर कंगना रनौत बोली- 'प्यार को कभी भी अपनी कमजोरी न बनने दें'

अभिनेत्री ने कहा, 'कई बार मैं नहीं जानती हूं कि अपने करियर को किस दिशा में ले जाउं, कौन सी फिल्म करूं और ऐसे समय में एक बड़े व्यक्ति की जरूरत पड़ती है जो योजना में मदद करे। इंडस्ट्री के लोगों को यही लाभ मिलता है।'

हुमा की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी। अक्षय कुमार इसमें उनके साथ होंगे।