logo-image

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान इंडो नेपाल बार्डर 12 से 14 फरवरी तक रहेगा बंद

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल वार्डर को 12 से 14 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों को बंद करने निर्णय लिया गया।

Updated on: 05 Feb 2017, 08:08 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारत-नेपाल बार्डर को 12 से 14 फरवरी तक बंद रखा जाएगा। दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों के प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों को बंद करने निर्णय लिया गया है।

जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस प्रकाश बहादुर चंद ने कहा,' किसी तीसरे देशों के नागरिकों को नेपाल-भारत उनके दस्तावेजों के आधार पर आने जाने की अनुमति देने का प्रावधान किया गया है।

और पढ़ें:बहुजन सामाज पार्टी की अध्यक्ष मायावाती ने कहा,' बीजेपी आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है'

गौरतलब है कि एक समझौता में तीसरे देशों के नागरिकों को नेपाल-भारत उनके दस्तावेजों के आधार पर सीमा पार करने की अनुमति देने के लिए बनाया गया है। बहादुर चंद ने कहा,'विधानसभा चुनाव को ठीक से कराने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।'

और पढ़ें:उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, फ्री लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन और डाटा तक के वायदे