logo-image

तमिलनाडु संकट: जयाललिता की समाधि पर शशिकला ने षड्यंत्रकारियों के खिलाफ ली शपथ, 3 बार ठोका हाथ, देखे VIDEO

बेंगलुरु जाने से पहले शशिकला जयललिता के समाधि स्थल पर गई। इस दौरान शशिकला ने जयललिता की समाधि पर तीन बार हथेली ठोक पर प्रार्थना की। श्रद्धांजलि देते हुए शशिकला ने समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर शपथ भी ली।

Updated on: 15 Feb 2017, 06:05 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में सियासी उठापटक लगातार जारी है। एआईएडीएमके के अंदरुनी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट से चार साल की सजा मिलने के बाद शशिकला नटराजन बुधवार को बेंगलुरु जाकर अदालत में सरेंडर कर सकती हैं।

बेंगलुरु जाने से पहले शशिकला जयललिता के समाधि स्थल पर गई। इस दौरान शशिकला ने जयललिता की समाधि पर तीन बार हथेली ठोक पर प्रार्थना की।  श्रद्धांजलि देते हुए शशिकला ने समाधि पर फूल चढ़ाए और माथा टेककर शपथ भी ली।

तीन बार समाधि पर हाथ मारने के बारे में माना जा रहा है कि शशिकला तीन बार हाथ मार कर बताना चाहती थी की वह समस्या, षड्यंत्र और उनके खिलाफ हुई साजिश के खिलाफ लड़ेंगी। 

और पढ़ें:अम्मा' मेमोरियल के बाद MGR की समाधि पर पहुंचीं शशिकला, लगाया ध्यान

शशिकला इस दौरान भावुक दिखी। इसके बाद उन्होंने एमजीआर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। जेल में जाने से पहले शशिकला की ओर से कुछ शर्ते रखी गई हैं, इसमें उनके लिए जेल में अलग से सेल, टीवी की व्यवस्था आदि की मांग की गई है। 

और पढ़ें:तमिनाडु संकटः शशिकला और पलानीसामी के खिलाफ एआईएडीएमके विधायक सरवणन ने दर्ज करवाया अपहरण का मामला