logo-image

कांग्रेस की सपा से गठबंधन की कोशिश पार्टी के दिवालियापन को दिखाती है, यूपी में कांग्रेस ऑक्सिजन पर है: मायावती

मायावती ने शुक्रवार को आरएसएस के आरक्षण खत्म करने संबंधी बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि आरएसएस को अपनी गलत व जातिवादी मानसिकता बदलने की सख्त जरूरत है।

Updated on: 21 Jan 2017, 12:22 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के बाद मचे सियासी हलचल के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए इसे गुंडो और दागी चेहरों की पार्टी बताई। 

मायावती ने आरोप लगाए कि सपा और भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में मिलीभगत है। साथ ही मायावती ने अखिलेश यादव की सरकार में हुए दादरी कांड और मुजफ्फरनगर दंगों की भी गिनती कराई। 

LIVE अपडेट, पढ़िए क्या बोल रही हैं मायावती

# आरक्षण के खिलाफ बीजेपी की साजिश उसे भारी पड़ेगी। आरक्षण संवैधानिक हक है। बीजेपी-आरएसएस वाले आरक्षण का हक नहीं छीन सकते

# यूपी में बीजेपी और एसपी की मिलीभगत है। आरक्षण खत्म करने की बात करने वाली पार्टियां खत्म हो जाएंगी। यूपी की जनता इन्हें जवाब देगी।

# बीजेपी की साम, दाम, दंड, भेद की नीति उत्तर प्रदेश में फेल हो जाएगी। बीजेपी को यूपी में बिहार जैसा हाल देखने को मिलेगा। सांप्रदायिक पार्टियों के साथ चुनाल लड़ने वाले लोग फेल होंगे।

# बीजेपी की सरकार में महंगाई बढ़ी, पेट्रोल-डीजल सहित सभी जरूरी चीजों के दाम बढ़े। बीजेपी ने केंद्र में अपने एक चौथाई वादे भी पूरे नहीं किए: मायावती

# प्रदेश की जनता आक्रोश में है। बीजेपी को उत्तर प्रदेश में वहीं नतीजे देखने को मिलेंगे जो उसे बिहार और दूसरे राज्यों के चुनाव में देखने को मिला

# चुनावी स्वार्थ में यूपी की जनता नहीं आएगी। केवल बीएसपी ही भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकती है।

# बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा पेश करने की हिम्मत नहीं।

# कांग्रेस का दिवालियापन सामने आ गया है। यूपी में कांग्रेस अब ऑक्सिजन पर है: मायावती

# एसपी और कांग्रेस यूपी में डूबते हुए नाव हैं। अखिलेश की नाकामी छिपाने के लिए ड्रामेबाजी की गई। शिवपाल यादव को बलि का बकरा बनाया गया

# दादरी और जवाहरबाग जैसे कांड सपा शासन में हुए। अखिलेश सरकार का सांप्रदायिक चेहरा लोगों के सामने है। यूपी में असुरक्षा और आतंक का माहौल

# यूपी में अराजक और अपराधिक तत्वों को बढ़ावा मिला। एसपी के राज्य में गुंडाराज को बढ़ावा मिला: मायावती

# समाजवादी पार्टी के पांच साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की हालत बदतर हुई, एसपी दागी चेहरों को टिकट दे रही है।

वैसे, मायावती ने शुक्रवार को ही आरएसएस के आरक्षण खत्म करने संबंधी बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'संविधान व देशहित में आरएसएस को अपनी गलत व जातिवादी मानसिकता बदलने की सख्त जरूरत है। मायावती ने अपने बयान में कहा कि बसपा आरएसएस की आरक्षण संबंधी गैर-संवैधानिक सोच को कभी सफल नहीं होने देंगी।