logo-image

Ind vs Ban: विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक विकेट दूर अश्विन, डेनिस लिली का टूटेगा रिकॉर्ड

अश्विन अपने करियर का 45वां टेस्ट खेल रहे हैं और 250 विकेट से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं

Updated on: 11 Feb 2017, 03:30 PM

नई दिल्ली:

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम एक नये रिकॉर्ड का इंतजार कर रहा है। यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के भरोसेमंद खिलाड़ी आर अश्विन के नाम होने वाला है। टीम इंडिया के करिश्‍माई ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मैच यादगार बन सकता है क्योंकि अश्विन सबसे कम मैचों में 250 विकेट लेने के रिकॉर्ड से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं।

अश्विन बना सकते हैं रिकॉर्ड

अश्विन अपने करियर का 45वां टेस्ट खेल रहे हैं और 250 विकेट से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं। साल 2016 में आईसीसी की ओर से बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब पाने वाले आर अश्विन एक और रिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं। यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट में एक विकेट और झटक लेते हैं, तो वह सबसे तेजी से 250 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें- LIVE Ind vs Ban : बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा, जडेजा ने लिया रहमान का विकेट, भारत से 450 रन पीछे

फिलहाल रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम

सबसे कम मैचों में 250 टेस्‍ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली के नाम है। लिली ने 48 टेस्ट में यह कमाल किया था। अगर अश्विन इस मैच में या अगले दो मैचों में भी 1 विकेट ले जाते हैं तो वह सबसे कम टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जायेंगे।

किसने कब कब लिये 250 विकेट

1- ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेनिस लिली ने 48वें टेस्ट में 250 रन लेने का रिकॉर्ड बनाया।

2- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को 250 विकेट तक पहुंचने के लिए 49 टेस्ट लगे थे।

3- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलन डोनाल्‍ड ने 50 टेस्‍ट में 250 का आंकड़ा छुआ था।

4- पाकिस्तान के स्पीड स्टर वकार युनूस ने 51 मैच में 250 रन लेने का कारनामा किया था।

5- श्रीलंका के करिश्‍माई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम पांचवे नंबर पर है। मुरली ने 51वें टेस्ट में 250 विकेट लिये थे।

यह भी पढ़ें- Ind vs Ban: विराट कोहली का धमाकेदार दोहरा शतक, लगातार चार सीरीज में जड़ी चौथी डबल सेंचुरी