logo-image

तमिलनाडु संकट: शशिकला ने बताया, अम्मा की मौत के बाद पन्नीरसेल्वम मुझे CM बनाना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया

वी के शशिकला ने सोमवार को कहा पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के बाद ओ पन्नीरसेल्वम समेत सभी नेता मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया।

Updated on: 13 Feb 2017, 04:54 PM

New Delhi:

वी के शशिकला ने सोमवार को कहा पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के बाद ओ पन्नीरसेल्वम समेत सभी नेता मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया।

शशिकला ने कहा, 'उस वक्त मैंने मना कर दिया क्योंकि मुख्यमंत्री की कुर्सी मेरे लिए अहम नहीं थी। मैं आपको यह बात इसलिए बता रही हूं कि क्योंकि आपके लिए यह जानना जरूरी है। आप उस वक्त वहां नहीं थे। मैं अम्मा के पास रहना चाहती थी।'

पॉयस गार्डन के बाहर समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए शशिकला ने यह बातें कहीं। शशिकला ने कहा कि मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम साधारण आदमी थे और उन्हें इस ऊंचाई पर जयललिता ने पहुंचाया। उन्होंने कहा, 'लेकिन वह अब एआईएडीएमके को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि वह कभी भी वफादार नहीं थे।'

और पढ़ें:शशिकला का पन्नीरसेल्वम पर हमला, कहा- कुछ लोगों को राजनीति में महिलाएं बर्दाश्त नहीं

शशिकला ने कहा, '5 दिसंबर को अम्मा की मौत के बाद ही यह हो जाता। मैं जानती हूं कि कुछ लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उस रात मैं शोक में थी लेकिन मैंने पन्नीरसेल्वम समेत 5 मंत्रियों को बुलाकर उन्हें जिम्मेदारी संभालने को कहा। मैंने उन्हें कहा कि पन्नीरसेल्वम सीएम होंगे और बाकी लोग मंत्री बने रहेंगे।'

शशिकला ने कहा कि उनके पास पार्टी के 129 विधायकों का समर्थन है और उन्हें पूरा भरोसा है कि वह सरकार बना लेंगी। उन्होंने कहा, 'आपके कंघी छिपाने से शादी नहीं रूक जाती। हम विधानसभा में अम्मा की तस्वीर लगाएंगे। मैं कह सकती हूं कि अन्नाद्रमुक सत्ता में आएगी। हम लगातार दूसरी बार सत्ता में आए हैं। हम अगली बार भी सत्ता में आएंगे।'

और पढ़ें:शशिकला ने अपने समर्थकों से कहा- 'पन्नीरसेल्वम जैसे हजारों देखे हैं'

 HIGHLIGHTS

  • शशिकला ने बताया, आखिर जयललिता की मौत के बाद वह क्यों नहीं बनीं मुख्यमंत्री
  • शशिकला ने कहा जयललिता की मौत के बाद पन्नीरसेल्वम समेत सभी मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे