logo-image

xolo ने अपना नया हैंडसेट Era 2X किया लॉन्च, जनिए फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने अपना नया हैंडसेट Era 2X लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Updated on: 06 Jan 2017, 11:50 AM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने अपना नया हैंडसेट Era 2X लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 2जीबी रैम के साथ है, दूसरा वेरिएंट 3जीबी रैम से लैस है। पहले वेरिएंट की कीमत 6,666 रुपये है दूसरे की कीमत 7,499 रुपये है।

फोन 9 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। Era 2X लाटे गोल्ड और डार्क गनमेटल कलर में उपलब्ध होगा। इस डिवाइस में प्री-इंस्टॉल्ड जिओ एप्स दी गई होंगी और साथ ही फ्री जिओ सिम भी दी जाएगी। जिसके जरिए यूजर हैप्पी न्यू ईयर ऑफर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

और पढ़ें: xolo era 2x स्मार्टफोन 5 जनवरी को होगा लॉन्च

XOLO Era 2X के फीचर्स

1-फोन में 5 इंच का ऑन-सेल आईपीएस डिस्पले दिया गया है,
2-1.2 गीगाहर्ट्ज 64-बिट मीडियाटेक एमटी6737 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है।
3-ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी720 जीपीयू है।
4-32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
5- एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।
6-8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7- 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।