logo-image

इंफोसिस के राजस्व अनुमान में कटौती के बाद टूटे आईटी शेयर, दबाव में बाजार

शुक्रवार को सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। नहीं निफ्टी 8400 के ऊपर बंद हुआ। टीसीएस और इंफोसिस जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई लेकिन अर्थव्यवस्था से जुड़ी अन्य अच्छी खबरों की वजह से बाजार में आई गिरावट पर रोक लगी।

Updated on: 13 Jan 2017, 07:39 PM

highlights

  • टीसीएस और इंफोसिस जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई
  • हालांकि महंगाई में आई कमी और आईआईपी में हुई बढ़ोतरी के दम पर बाजार में आई गिरावट ज्यादा नहीं गहराई

New Delhi:

शुक्रवार को सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। नहीं निफ्टी 8400 के ऊपर बंद हुआ। टीसीएस और इंफोसिस जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई लेकिन अर्थव्यवस्था से जुड़ी अन्य अच्छी खबरों की वजह से बाजार में आई गिरावट पर रोक लगी।

नतीजों और टीसीएस के शीर्ष प्रबंधन में फेरबदल के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 3.90 फीसदी तक टूट गया वहीं सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस का शेयर 2.49 फीसदी तक टूट गया। टीसीएस के सीईओ एन चंद्रशेखरन को टीसीएस से हटाकर टाटा संस का चेयरमैन बनाए जाने के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट आई। वहीं सालाना राजस्व अनुमान में कटौती किए जाने के बाद इंफोसिस के शेयर 2.49 फीसदी टूटकर 975.15 रुपये पर बंद हुए।

इंफोसिस ने सालाना राजस्व के अनुमान को 8.9 फीसदी से घटाकर 8.4-8.8 फीसदी कर दिया है। हालांकि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी के कुल मुनाफे में 7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 3,708 करोड़ रुपये हो गया।

टॉरस एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर आर के गुप्ता ने कहा, 'टीसीएस और इंफोसिस के नतीजों से पहले बाजार ज्यादा उत्साहित था।' उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद बाजार में आगे भी मुनाफा वसूली की संभावना है।

गुरुवार को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने के बाद बाजार में जबरदस्त खरीदारी हुई थी। दिसंबर महीने में आईआईपी पिछले साल के समान महीने के 3.4 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 5.7 फीसदी हो गया। वहीं दूसरी तरफ नोटबंदी के बाद दिसंबर महीने में भी महंगाई दर में गिरावट से बाजार को बल मिला। दिसंबर में महंगाई दर कम होकर 3.41 फीसदी हो गई है। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 130.85 अंकों की मजबूती के साथ 27,378.01 पर खुला और 9.10 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट के साथ 27,238.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,459.75 के ऊपरी और 27,143.07 के निचले स्तर को छुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 50.45 अंकों की मजबूती के साथ 8,457.65 पर खुला और 6.85 अंकों या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,461.05 के ऊपरी और 8,373.15 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप 3.46 अंकों की गिरावट के साथ 12,639.03 पर और स्मॉलकैप 3.26 अंकों की बढ़त के साथ 12,689.85 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 में से 6 सेक्टरों में तेजी रही। एफएमसीजी (1.21 फीसदी), फाइनैंस (0.58 फीसदी), बैंकिंग (0.32 फीसदी), एनर्जी (0.20 फीसदी) और हैल्थ केयर (0.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। वहीं आईटी (1.89 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.72 फीसदी), टेलीकॉम (1.19 फीसदी), ऑटो (0.77 फीसदी) और बिजली (0.52 फीसदी) में गिरावट आई।