logo-image

जन वेदना रैली में राहुल गांधी ने बीजेपी की विचारधारा पर बोला हमला, और क्या कहा जानें दस खास बातें

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि उनकी विचारधारा 'डरो और डराओ' की है लेकिन कांग्रेस की विचारधारा कहती है कि 'डरो मत'।

Updated on: 11 Jan 2017, 06:44 PM

नई दिल्ली:

जन वेदना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा वार किया। इस दौरान उन्होंने विचारधारा को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर हमला बोला।

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि उनकी विचारधारा 'डरो और डराओ' की है लेकिन कांग्रेस की विचारधारा कहती है कि 'डरो मत'। इस दौरान राहुल ने और क्या कहा आईए जानते हैं।

1. कांग्रेस की विचारधारा 'डरो मत', उनकी विचारधारा 'डरो और डराओ'

2. हर धर्म में कांग्रेस का चिह्न है। कांग्रेस के चिह्न का मतलब है 'डरो मत'

3. मुझे शिव की मूर्ति, गुरुनानक सभी में कांग्रेस का चुनाव चिह्न देखा

4. मोदी जी ने विजय माल्या को 1200 करोड़ रुपये की मिठाई मुंह में दी

5. 1.40 लाख करोड़ रुपए का लोन पीएम मोदी ने उद्योगपतियों के माफ कर दिए हैं

6. आरबीआई की स्वायत्ता पर बोले राहुल पीएम ने रिजर्व बैंक की ताकत खत्म की

7. नोटबंदी का फैसला लेकर पीएम मोदी ने हिंदुस्तान के गरीब, मजदूरों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी

8. मोदी जी पता नहीं कौन सा सपना देख रहे हैं। कह रहे हैं कि देश को कैशलेस बनाऊंगा

9. राम नाम जपना, गरीब का माल अपना। आपको सूट-बूट की सरकार से आपको लड़ना है

10. जैसा अमिताभ बच्चन की फिल्मों में होता है, वैसा डायलॉग नरेंद्र मोदी जी ने दिया

नोटबंदी को लेकर राहुल ने कहा, 'करोड़ों लोग लाइन में खड़े हुए थे। मैं भी गया था आप भी गए। क्या उनमें कोई भ्रष्ट व्यक्ति था। भ्रष्ट व्यक्ति बैंक के पीछे और अंदर थे। लाइन बाहर खड़ी है।'