logo-image

अखिलेश का पलटवार: चुनाव में हार मान चुके पीएम को याद आ रहीं पुरानी बातें

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को लेकर मोदी की टिप्पणी के बाद अखिलेश ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में हार मान चुके हैं, इसलिए वह पुरानी बातें कर रहे हैं।'

Updated on: 16 Feb 2017, 03:11 PM

highlights

  • मुलायम सिंह पर दिए गए बयान के जवाब में अखिलेश का पलटवार
  • अखिलेश ने कहा, हार मान चुके प्रधानमंत्री को याद आ रहीं पुरानी बातें

New Delhi:

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन को लेकर मोदी की टिप्पणी के बाद अखिलेश ने पलटवार किया है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में हार मान चुके हैं, इसलिए वह पुरानी बातें कर रहे हैं।'

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कन्नौज की रैली में कहा था कि जिस कांग्रेस ने मुलायम पर हमला करवाया, अखिलेश ने सत्ता की खातिर उसी कांग्रेस से अखिलेश ने हाथ मिलाया।

अखिलेश ने कहा, 'पीएम मोदी 84 की बात याद दिला रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आप 84 नहीं, फिरोजाबाद की बात याद दिला देतें तो हमें बात समझ में आ जाती, क्योंकि फिरोजाबाद में हमें कांग्रेस ने हराया था।'

और पढ़ें: अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है, परियोजनाएं अधूरी और कानून व्यवस्था लचर

मुख्यमंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी के सलाहकार पता नहीं कैसे हैं।' अखिलेश ने कहा पीएम मोदी के सलाहकार उन्हें गलत सलाह देते हैं। 

अखिलेश ने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन दो कुबने का गठबंधन नहीं बल्कि दो युवा नेताओं का गठबंधन है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के पास कोई रास्ता नहीं है कि ये यूपी जीत सके। उन्होंने कहा, ' पीएम मोदी हमें कहते हैं कि हमारे पास अनुभव नहीं है। लेकिन साइकिल तभी सीख पाते हैं, जब एक बार गिर जाते हैं। कम से कम हम अब साइकिल चलाना सीख गए हैं। साइकिल इतनी तेज चला सकते हैं कि न हाथी पास आएगा और न ही कमल।'

इससे पहले सपा के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी कहा कि साल 1987 में जब मुलायम सिंह राज्य में क्रांति रथ यात्रा निकाल रहे थे, तब बांदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।

और पढ़ें: मोदी के बयान पर सपा का पलटवार, RSS ने 1987 में मुलायम पर करवाया था हमला