logo-image

तमिनाडु संकटः शशिकला और पलानीसामी के खिलाफ एआईएडीएमके विधायक सरवणन ने दर्ज करवाया अपहरण का मामला

सरवणन वही विधायक हैं जिन्होंने आरोप लगाया था कि शशिकला ने उन्हें रिजॉर्ट में बंधक बना रखा था।

Updated on: 15 Feb 2017, 02:38 PM

नई दिल्ली:

तमिनाडु में सियासी उठापटक लगातार जारी है। मदुराई के विधायक एस. सरवणन की शिकायत पर शशिकला और के पलानीसामी के खिलाफ कुवाथूर पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया है।

सरवणन वही विधायक हैं जिन्होंने आरोप लगाया था कि शशिकला ने उन्हें रिजॉर्ट में बंधक बना रखा था। मौका मिलते ही सरवणन दीवार फांदकर उस रिजॉर्ट से भाग गए थे।

दीवार फांदकर भागे विधायक एसएस सरवणन ने मीडिया को बताया, 'मैंने अपना भेष बदला और दीवार फांदकर बच निकला।' उन्होंने बताया कि अब वहां 118 विधायक अपने भरोसे पर हैं। इन्हें बुधवार को यहां लाया गया था।

इसे भी पढेंः शशिकला के रिजॉर्ट से भागा विधायक पन्नीरसेल्वम खेमे में हुआ शामिल

दक्षिण मदुरै सीट से विधायक सरवणन ने कहा कि रिजॉर्ट में सभी विधायक पन्नीरसेल के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। इससे पहले शशिकला पर इस बात के भी आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने सभी विधायकों को जबरन रिजॉर्ट में कैद कर रखा है।

इससे पहले पन्नीरसेल्वम कई बार आरोप लगा चुके हैं कि रिजॉर्ट में विधायकों को बंधक बनाकर रखा गया है। जबकि शशिकला ने इस बात को खारिज करते हुए कहा था कि रिजॉर्ट में विधायक अपनी मर्जी से हैं।

इसे भी पढेंः जेल जाने से पहले शशिकला ने एआईएडीएमके में भतीजे दिनकरन को बनाया डिप्टी जनरल सेक्रेटरी