logo-image

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट: जानिए क्या है खास और कैसे कर पाएंगे रेलवे टिकट बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक नया एप लॉन्च किया है। यह एक टिकटिंग ऐप है। फास्ट बुकिंग के लिए यह एप शानदार होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 10 तारीख को इस एप को लॉन्च किया।

Updated on: 11 Jan 2017, 11:27 AM

नई दिल्ली:

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने एक नया एप लॉन्च किया है। यह एक टिकटिंग ऐप है। फास्ट बुकिंग के लिए यह एप शानदार होगी। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 10 तारीख को इस एप को लॉन्च किया।

IRCTC Rail Connect एप में क्या है खास

1-आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट की सबसे बड़ी खासियत है कि यह irctc.co.in से कनेक्टेड है।

2-इसमें पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती.
3- ई-वॉलेट के के जरिए आप टिकट बुक करा पाएंगे। इससे टिकट बुक कराना तेज और आसान होगा।
4- इस एप में 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबिक्विक आदि से भुगतान की सुविधा है।


कैसे काम करता है आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट

1- इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
2- डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा. अगर आपके पास पहले आईआरसीटीसी का अकाउंट है तो आप सीधे लॉगइन कर सकते हैं. अगर आप नए यूजर हैं तो नया अकाउंट बनाएं।
3- अकाउंट लॉगइन करने के बाद आपको चार अंकों का पिन सेट करने के लिए कहा जाएगा. पहले लॉगइन के बाद से जब आप कभी भी लॉगइन करेंगे तो बिना यूजरनेम या पासवर्ड डाले आप केवल पिन डालकर ऐप खोल सकेंगे।
4- आपको टिकट के लिए यात्रा की शुरुआत और अंत का स्टेशन चुनना है, अपनी पसंद की ट्रेन चुननी है और टिकट बुक करना है। आप मास्टर पैंसजेर लिस्ट तैयार कर सकते हो।