logo-image

अब मेट्रो टिकट मेट्रो रेलवे एप से खरीद पाएंगे आप, कोलकाता में जल्द शुरू होगी सुविधा

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब मेट्रो यात्री रेलवे एप डाउनलोड कर ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे। फिलहाल यह एप सिर्फ कोलकाता में ही लॉन्च की जाएगी।

Updated on: 10 Jan 2017, 07:06 AM

नई दिल्ली:

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब मेट्रो यात्री रेलवे एप डाउनलोड कर ऑनलाइन टिकट खरीद पाएंगे। फिलहाल यह एप सिर्फ कोलकाता में ही लॉन्च की जाएगी।

अधिकारियों की माने तो यह एप आने वाले महीनों में लॉन्च कर दी जाएगी। खबरों की मानें तो कोलकाता के बाद जल्द ही यह हर शहर में लागू कर दी जाएगी।

एप से यात्री टिकट बुक करेंगे तो उन्हें एक क्यूआर कोड रिसीव होगा। इस कोड को ही गेट पर दिखाकर यात्री अंदर जा पाएंगे। रेलवे मिनस्ट्री चाहती है कि यात्रियों को कम से कम समय में यात्रा कर सके। इससे बुकिंग काउंटर्स पर भीड़ भी कम होगी।