logo-image

पंजाब विधानसभा चुनाव 2017: 4 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, 11 मार्च को होगी मतगणना

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे वहीं मतगणना 11 मार्च को होगा।

Updated on: 04 Jan 2017, 02:54 PM

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने तारीखों का ऐलान किया।

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 4 फरवरी को वोट डाले जाएंगे वहीं मतगणना 11 मार्च को होगा। सत्ताधारी पार्टी शिरोमणी अकाली दल (शिअद) और बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आना चाहती है। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सत्ता पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।

पंजाब (117 सीटें)

  • 11 जनवरी को नोटिफिकेशन
  • लास्ट डेट नोमिनेशन 18 जनवरी
  • स्कूटनी 19 जनवरी तक पूरी
  • विद्ड्रावल ऑफ कैडिडेचर 21 जनवरी
  • 4 फरवरी 2017 शनिवार को मतदान

पंजाब विधानसभा का कार्यकाल 18 मार्च, 2017 को समाप्त होगा। चुनाव से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा त्रिशंकु हो सकता है। लेकिन मतगणना के बाद ही साफ हो पाएगा कि राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी।