logo-image

बॉलीवुड की सबसे धाकड़ बायोपिक 'दंगल' 500 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

'दंगल' के 519.15 करोड़ के ग्लोबल रिकॉर्ड ने बॉलीवुड की हर बायोपिक को चारों खाने चित कर दिया है।

Updated on: 02 Jan 2017, 08:33 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बनीं अब तक ​की सभी बायोपिक फिल्मों में 'दंगल' सबसे धाकड़ सबित हुई है। जी हां, 'दंगल' 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। 'दंगल' के 519.15 करोड़ के ग्लोबल रिकॉर्ड ने बॉलीवुड की हर बायोपिक को चारों खाने चित कर दिया है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार होने वाली 'दंगल' ने 379.73 करोड़ देश में कमाए हैं। वहीं फिल्म की नेट कमाई 271.24 करोड़ रुपये है, जबकि बॉक्स आॅफिस की कलेक्शन 139.42 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें, दंगल मूवी रिव्यू: बॉक्स आॅफिस के अखाड़े में भी 'धाकड़' है.....

इस बार 'दंगल' ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो उसे अन्य फिल्मों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ बनाता है। ​'दंगल' ने 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ कर नया इतिहास रच दिया है।

डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म के हर सीन, हर एक्सप्रेशन, हर डायलॉग को बखूबी पर्दे पर उतारा है। करीब दो घंटे 50 मिनट की इस फिल्म ने समाज की दकियानूसी सोच पर करारा प्रहार करते हुए एक शानदार संदेश दिया है।