logo-image

केंद्र सरकार पहली बार गुमनाम शख्सियतों को देगी पद्म पुरस्कार, पीएम मोदी ने कई नामों पर लगाई मोहर

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान मिले सुझावों पर अमल करते हुए ऐसे कई नामों पर मोहर लगा दी है।

Updated on: 09 Jan 2017, 08:27 PM

highlights

  • फाइनल लिस्ट में 125 नाम हो सकते हैं शामिल
  • पीएम मोदी ने कई नामों पर लगाई मोहर

नई दिल्ली:

पिछली सरकार की परिपाटी से अलग हटते हुए इस बार मोदी सरकार उन गुमनाम शख्सियतों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित कर सकती है, जिनका नाम सुर्खियों में नहीं होता है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान मिले सुझावों पर अमल करते हुए ऐसे कई नामों पर मोहर लगाई है, जिन्हें साल 2017 में देश के नागरिक सम्मान से नवाज़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने अब तक 'मन की बात' में जिन मुद्दों पर बात की है, उससे जुड़े क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को तरजीह दी गई है। इसके लिए 9 सदस्यीय समिति ने 5 जनवरी 2017 को बैठक की थी, जिसमें 150 नाम फाइनल किए गए। 

ये भी पढ़ें: BHIM APP को 10 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर जताई खुशी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फाइनल किए गए नामों में से 25 नाम कट सकते हैं। ऐसे में पद्म अवॉर्ड की फाइनल लिस्ट में 125 नाम शामिल हो सकते हैं।