logo-image

उत्तर प्रदेश: SP विधायक इरफान सोलंकी के बॉडीगार्ड के खाते में अज्ञात स्रोत से जमा हुए 100 करोड़ रुपये

सपा विधायक इरफान सोलंकी के गनर के बैंक अकाउंट में अज्ञात स्रोत से करीब 100 करोड़ रुपया जमा किया गया है।

Updated on: 04 Jan 2017, 04:48 PM

highlights

  • कानपुर में सपा विधायक के गनर खाते में जमा हुए 100 करोड़ रुपये
  • गनर गुलाम जिलानी ने दर्ज कराई शिकायत, खाता जब्त

नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी के गनर के बैंक अकाउंट में अज्ञात स्रोत से करीब 100 करोड़ रुपया जमा किया गया है। दरअसल जब गनर एटीएम से पैसा निकालने गया तो रुपये नहीं निकले। जब बैलेंस चेक किया गया तो 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 999 रुपये की पर्ची मिली। जिसके बाद उसने विधायक को सूचना दी।

इस संबंध में डीएम और एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई गई है। डीएम कौशल राज शर्मा ने कहा, 'एसपी विधायक इरफान सोलंकी के बॉडीगार्ड गुलाम जिलानी सिद्दीकी का बैंक अकाउंड मॉल रोड स्थित एसबीआई में है।'

उन्होंने कहा कि जिलानी का अकाउंट जब्त कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि एसबीआई के डिप्टी मैनेजर से बात कर शिकायत दर्ज कराई गयी है।

कुशीनगर पड़रौना के शेख टोला निवासी गुलाम जिलानी चार साल से विधायक इरफान सोलंकी का गनर है। वह जाजमऊ में किराए पर कमरा लेकर रहता है। नोटबंदी के बाद कई ऐसे मामले आए हैं जब अज्ञात स्रोत से लोगों के अकाउंट में पैसे जमा किए गए हैं।

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद आयकर विभाग की कार्रवाई में 4663 करोड़ रुपये की अघोषित आय की मिली जानकारी

और पढ़ें: दोगुनी हुई जनधन खातों से पिछले 15 दिनों में निकाले गये 3,285 करोड़ रुपए