logo-image

पीएम मोदी के 'रेनकोट' वाले बयान पर दोनों सदन में हंगामा, लोकसभा और राज्यसभा 9 मार्च तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में पीएम मोदी के पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए रेनकोट वाले बयान पर आज संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस हंगामा मचा सकती है

Updated on: 10 Feb 2017, 10:45 AM

नई दिल्ली:

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्रियों- इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह पर टिप्पणियों को लेकर गुरुवार को हंगामा हुआ, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा में हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही गुरुवार को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

इससे पहले भी सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी।

दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू किया, लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने एक दिन पहले सदन में पूर्व प्रधानमंत्रियों- इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को लेकर की गई नरेंद्र मोदी की टिप्पणियों पर नारेबाजी शुरू कर दी।

इससे पहले, पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सदस्यों ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी थी।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी ने मोदी के बुधवार को दिए गए भाषण के संदर्भ में धारा 267 के तहत नोटिस दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सदन में अपने भाषण में दिवंगत कम्युनिस्ट नेता ज्योति बसु का नोटबंदी पर दिए गए बयान का हवाला दिया था। हालांकि, सभापति ने येचुरी के नोटिस को खारिज कर दिया। 
मोदी ने कहा था कि बसु ने 1972 के एक भाषण में नोटबंदी का समर्थन किया था।

सभापति ने नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी थी।

एक दिन पहले राज्यसभा में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना कोई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सीखे। 

मोदी की इस टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। मौजूद कांग्रेस सदस्य सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए।

अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मनमोहन सिंह पिछले 30-35 वर्षो से देश की आर्थिक गतिविधियों से सीधे तौर पर निर्णायक भूमिका में जुड़े रहे हैं..कोई और व्यक्ति नहीं रहा, आजादी के बाद के 70 वर्षो की अवधि में आधे समय तक वह शीर्ष पर रहे। इस दौरान इतने घोटाले हुए, लेकिन उन पर एक भी आरोप नहीं लगा। रेनकोट पहनकर नहाना तो कोई उनसे सीखे।'

मोदी की इस टिप्पणी पर हंगामा करते हुए कांग्रेस सदस्यों ने सदन का बहष्किार किया और सदन से बाहर निकल गए। कुछ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी सदन का बहिष्कार किया

कांग्रेस ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहिष्कार करने का फैसला भी किया है।

लाइव अपडेट्स

# राज्य सभा 9 मार्च तक के लिए स्थगित

# लोकसभा 9 मार्च तक के लिए स्थगित

# लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'जीएसटी के बाद देश में बेहतर और प्रभावी टैक्ट सिस्टम होगा'

# लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'कार की बिक्री बढ़ी है जबकि दो पहिया गाड़ियों की बिक्री घटी है'

# राज्यसभा एक बार फिर दोपहर 2.00 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।

# विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर 12.00 बजे तक, राज्यसभा 11.30 बजे तक के लिए स्थगित।

# कांग्रेस ने डा. मननोहन सिंह के साथ क्या किया, उसपर भी चर्चा होनी चाहिए। कैसे उनके ऑर्डिनेंस को रिजेक्ट कर दिया गया था।- अनंत कुमार

# पीएम माफी क्यों मांगेंगे? कांग्रेस को पीएम मोदी से माफी मांगनी चाहिए, कांग्रेस ने कई बार पीएम मोदी का अपमान किया है।- वेंकैया नायडू

# वे मोदी को हिटलर, गद्दाफी और तानाशाह बुलाते रहते हैं, कांग्रेस विकास को पचा नहीं पा रही है। वेंकैया नायडू