logo-image

नाइजीरिया में गलती से एयरफोर्स ने शरणार्थियों पर गिराया बम, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

नाइजीरिया में एयरफोर्स के फाइटर जेट के शरणार्थी कैंप पर बम गिराने गिरा देने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई

Updated on: 18 Jan 2017, 07:52 AM

नई दिल्ली:

नाइजीरिया में एयरफोर्स के फाइटर जेट के गलती से शरणार्थी कैंप पर बम  गिरा देने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। नीइजीरियन सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि फाइटर जेट ने गलती से उस इलाके में बम गिराया दिया जहां शरणार्थी रह रहे थे। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक सरकार घायल सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेस्क्यू कर रही है।

मिलेट्री कमांडर मेजर जनरल लुकी ने बताया कि उत्तर पूर्व इलाके रान में गलती से बम गिरा दिया गया जिसमें लोगों की जान चली गई। कमांडर ने बताया कि सेना के जवान भी लोगों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

सरकार के जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स का फाइटर जेट आतंकवादी संगठन बोको हराम के खिलाफ अभियान चला रहा थी जहां उसे ये बम गिराना था लेकिन उससे गलती हो गई और ये बम शरणार्थियों के कैंप पर गिर गया।