logo-image

रोज वैली चिटफंड घोटालाः बाबुल सुप्रियो ने सौगत रॉय सहित तीन नेताओं को भेजा मानहानि का नोटिस

केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने कहा कि सांसद सौगत रॉय, तापस पॉल और विधायक महुआ मोइत्रा को यह नोटिस भेजा गया है।

Updated on: 10 Jan 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को बताया कि रोज वैली चिटफंड घोटाले में गलत तरीके से नाम उछाले जाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है।

केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने कहा कि सांसद सौगत रॉय, तापस पॉल और विधायक महुआ मोइत्रा को यह नोटिस भेजा गया है। सुप्रियो ने नोटिस को लेकर कहा, "दिल्ली से नोटिस भेजे जा चुके हैं।"

गौरतलब है कि पॉल 30 दिसंबर से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। पॉल ने सुप्रियो पर इस घोटाले में शामिल करने और चालाकी से फंसाने का आरोप लगाया है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सौगत रॉय ने एक टेलीविजन प्रसारण के दौरान सुप्रियो पर रोज वैली ग्रुप से पैसा लेने का आरोप लगाया था।

मोइत्रा ने सुप्रियो पर टेलीविजन चैनल पर दो बार अपनी शालीनता भंग करने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है, जिस पर सुप्रियो ने उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा है।

आईएएनएस इनपुट के साथ...