logo-image

1% की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 258 अंक चढ़ा निफ्टी 84 अंक पार

शेयर बाज़ार में शानदार तेज़ी सेंसेक्स 258 अंक तेज़ी के साथ 227,375.58 अंक पर बंद, निफ्टी 84 अंक के साथ 8475.8 के स्तर पर हुआ बंद।

Updated on: 24 Jan 2017, 05:56 PM

नई दिल्ली:

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त उछाल देखा गया और सेंसेक्स निफ्टी शानदार 1% बढ़त के साथ हुआ। सेंसेक्स 258 अंक उछलकर 27,375.58 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 84 अंक की बढ़त के साथ 8475.8 के स्तर पर बंद हुआ।

तेज़ी के माहौल में सेंसेक्स जहां 27400 के करीब तक पहुंच गया था तो वहीं निफ्टी भी 8450 के स्तर को पार कर गया था। वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1% ऊपर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1% की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9% तक मजबूत होकर बंद हुआ है। 

और पढ़ें- नोटबंदी: जन धन खातों में गड़बड़ियों की जांच करेगी नीति आयोग की टीम

सेक्टर्स की बात करें तो ऑटो, मेटल, फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर और कंज्यूमर ड्युरेबल्स के शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा। बैंक निफ्टी भी 1% बढ़कर 19023.5 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6% और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9% की बढ़त दर्ज की गई है।

निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.6%, फार्मा इंडेक्स में 1.25% और ऑटो इंडेक्स में 1.7% की मजबूती आई। बीएसई के कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.25%, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.3%, पावर इंडेक्स में 1.4% और कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 1.1% की तेजी आई है। लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आया है।

सबसे तेज़ बढ़त वाले शेयर्स रहे- अल्ट्राटेक सीमेंट, आइडिया सेल्यूलर, बजाज ऑटो, ग्रासिम, टाटा पावर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीएचईएल, अदान पोर्ट्स और कोल इंडिया। वहीं सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयर्स में यस बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, जी एंटरटेनमेंट और एचयूएल रहे।

और पढ़ें- बजट 2017- वित्त मंत्री से उद्योग जगत की मांग, कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25% करे सरकार