logo-image

Apple iPhone8 भारत में मिल सकता है बेहद सस्ता, Make In India का होगा कमाल

IPhone कंपनी ने हाल में ही इस खबर की पुष्टि की है कि वह भारत में एप्पल स्टोर की स्थापना करेंगे।

Updated on: 08 Jan 2017, 10:30 AM

नई दिल्ली:

एप्पल ने जबसे अपना निर्माण कारखाना बेंगलुरु में बनाने की बात की है तब से भारत में लोग iPhone 8 सस्ता होने की खबर लेकर उत्साहित हो रहें हैं। IPhone कंपनी ने हाल में ही इस खबर की पुष्टि की है कि वह भारत में एप्पल स्टोर की स्थापना करेंगे।

कंपनी जल्द ही भारतीय कारखाने में एप्पल का निर्माण शुरू करने की योजना बना रही है। पहली बार भारत में iPhone बनाने की खबर लोगों को रोमांचित कर रहा है। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल शुरू में सभी उपकरणों का निर्माण नहीं करेगा लेकिन धीरे-धीरे उत्पादन में बढ़ाएगा।

एप्पल लगातार मोदी सरकार के साथ बातचीत कर टेक्स में छूट देने के लिए कह रही है। टिम कुक की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक ने लोगों को और उत्साहित कर दिया है।

मेक इन इंडिया के तहत जब एप्पल iPhone भारत में बनाया जाएगा तो इसकी भारत में कीमत कम रहने के आसार हैं। इसके साथ ही अगर ऐसा होता है तो देश में स्थानीय एप्पल स्टोर में लोग आसानी से बेहतर सेवा और मरम्मत करवा सकते हैं।