logo-image

जेटली ने केजरीवाल पर लगाया आयकर कानून मेंं संशोधन पर गलत बयानी का आरोप

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आयकर कानून में लाए गए प्रस्तावित बदलाव पर गलतबयानी कर रहे हैं।

Updated on: 30 Nov 2016, 11:42 PM

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आयकर कानून में लाए गए प्रस्तावित बदलाव पर गलतबयानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आय को छुपाने पर 200 फीसदी जुर्माने का प्रस्ताव और कालाधन जमा करने पर भारी जुर्माने का प्रस्ताव कड़ी अलग है। दोनों को जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये।

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सरकार ने कालेधन पर जुर्माना 200 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है।

जेटली ने ट्विटर पर कहा 'आय के बारे में सही जानकारी न देने या छुपाने पर 200 फीसदी जुर्माने के वर्तमान प्रावधान धारा 270ए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।'

संशोधन के तहत आय का स्रोत न बताने पर वर्तमान प्रावधान के तहत 30 फीसदी टैक्स लगता है जिसे बदल कर 60 फीसदी किया जाएगा और साथ ही टैक्स का 25 फीसदी सरचार्ज के तौर पर और 3 फीसदी सेस के तौर पर देना होगा।

अरुण जेटली ने कहा, 'एक पूर्व आईआरएस अधिकारी रह चुके अरविंद केजरीवाल आयकर बिल में किये गए संशोधन पर गलतबयानी कर रहे हैं।'

अरुण जेटली ने सवाल किया, 'आखिर क्यो पूर्व आईआरएस अधिकारी अरविंद केजरीवाल गलत बयानी कर रहे हैं।'