logo-image

हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2017: एक पूल में भारत और पाकिस्तान

हॉकी विश्व लीग (HYL) सेमीफाइनल 2017 में भारत और पाकिस्तान को एक पूल में रखा गया है।

Updated on: 03 Dec 2016, 06:39 PM

नई दिल्ली:

हॉकी विश्व लीग (HYL) सेमीफाइनल 2017 में भारत और पाकिस्तान को एक पूल में रखा गया है। HYL सेमीफाइनल 2018 विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है, जो क्वीन एलीजाबेथ ओलंपिक पार्क के ली वेली हॉकी एंड टेनिस सेंटर में खेला जाएगा। एशियाई चैम्पियन भारत और पाकिस्तान के बीच 18 जून को मुकाबला होगा।

2017 में 15 से 25 जून तक खेले जाने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 10 टीमें भाग लेंगी।

मेजबान इंग्लैंड, अर्जेंटीना, नीदरलैंड, भारत, कोरिया और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि कर चुकी है। 4 और टीमें हॉकी विश्व लीग दूसरे दौर के जरिये क्वालीफाई करेंगी जो अगले साल जनवरी से अप्रैल के बीच खेला जायेगा।

और पढ़ें: भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी पाकिस्तान की टीम