logo-image

इंडोनेशिया में आए भूंकप से अब तक100 लोगों की मौत, 45 हजार लोग विस्थापित

विस्थापित हुए ज्यादातर हिल समुदाय के लोगों के लिए सराकर लगातार राहत और बचाव का काम कर रही है।

Updated on: 10 Dec 2016, 07:45 PM

नई दिल्ली:

इंडोनेशिया के आचे प्रांत में आए भयानक भूकंप से अब तक करीब 45 हजार लोग विस्थापित हो चुके हैं। ये ऐसे लोग हैं जो भूकंप से सबसे ज्यादा तबाह हुए हैं और बेघर होने पर मजबूर हो गए हैं।

यह जानकारी आचे प्रांत के सरकारी अधिकारियों ने दी है। विस्थापित हुए ज्यादातर हिल समुदाय के लोगों के लिए सराकर लगातार राहत और बचाव का काम कर रही है।

बुधवार को इंडोनेशिया में आए तेज भूंकप की वजह से करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। तेज झटके की वजह से करीब 11 हजार इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है जिसमें कई घर, स्कूल और मस्जिद शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस इलाके में करीब 6.5 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की वजह से इस इलाके में भारी तबाही मची और हजारों लोग बेघर हो गए।

अधिकारी ने कहा कि अभी हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती इन शरणार्थियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है जिसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।