logo-image

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 90.18 अंकों की गिरावट के साथ 27,218.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,407.65 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 20 Jan 2017, 11:24 AM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.06 बजे 90.18 अंकों की गिरावट के साथ 27,218.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 27.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,407.65 पर कारोबार करते देखे गए।

ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने से पहले अमेरिकी बाजार भी दबाव में दिख रहे हैं। गुरुवार को कारोबार में डाओ लगातार 5वें दिन गिर कर बंद हुआ था। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 75.91 अंकों की गिरावट के साथ 27,232.69 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,404.35 पर खुला।