logo-image

भारत की यात्रा पर पुर्तगाल प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा, 7 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा सात दिवसीय दौरे पर भारत आए है।

Updated on: 07 Jan 2017, 10:58 PM

नई दिल्ली:

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा सात दिवसीय दौरे पर भारत आए है। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री कोस्टा का औपचारिक स्वागत किया गया। कोस्टा 14वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) के मुख्य अतिथि होंगे। इसका उद्घाटन बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

प्रधानमंत्री कोस्टा ने उम्मीद जताई कि उनकी यात्रा भारत और पुर्तगाल के बीच 21वीं सदी में मजबूत भागीदारी की नींव रखेगी। भारत की सात दिन की यात्रा पर आए कोस्टा ने कहा, "मेरी यात्रा का एक मजबूत भावनात्मक पहलू और व्यक्तिगत कारण है। भारतीय मूल का व्यक्ति होने के नाते मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निमंत्रण मिलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की मदद करना चाहते थे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इस प्रेसवार्ता में भारत-पुर्तगाल के बीच 7 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान उन्होंने मोदी को मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम वाली जर्सी गिफ्ट की। 

कोस्टा मंगलवार को गांधीनगर में आयोजित होने वाले 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट' में भी भाग लेंगे।

यात्रा के आखिरी चरण में कोस्टा अपने पुश्तैनी शहर गोवा की यात्रा करेंगे।