logo-image

चेन्नई में भारी बारिश, चक्रवात तूफान की वजह से तमिलनाडु में अलर्ट जारी

खतरनाक चक्रवाती तूफान 'नाडा' की वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Updated on: 01 Dec 2016, 05:18 PM

चेन्नई:

चेन्नई में गुरुवार को सुबह से भारी बारिश हो रही है। खतरनाक चक्रवाती तूफान 'नाडा' की वजह से तमिलनाडु के कई इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने इस चक्रवाती तूफान के 2 दिसंबर को तमिलनाडु में आने की आशंका है। वहीं, अलर्ट जारी होते ही एनडीआरएफ की टीम तटों पर पहुंच गई है।

यह तूफान चेन्नई और वेदारन्यम के बीच कुड्डलूर तट से टकराएगा। इसके साथ ही चक्रवात की वजह से तटीय इलाकों में तेज़ बारिश की भी चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने तमिलनाडु और अन्य तटों पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी है।